नरेन्द्र नगर : RTI कार्यकर्ता विकास रयाल ने शुरू की “जल जीवन मिशन यात्रा” बोले सबसे बड़ा घोटाला साबित हो सकता है


- RTI के माध्यम से पता चला है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सब जगह लगभग दो से चार साल पहले पाइपलाइन बिछा दी गई थी। परंतु उन पाइप लाइनों में आज तक पानी नहीं आया-रयाल
- यात्रा आज दिनांक 16 मार्च 2025 से भरपूर पट्टी के बछेलीखाल से प्रारंभ की गई है
- जल जीवन मिशन उत्तराखंड का सबसे बड़ा घोटाला साबित हो सकता है-रयाल
नरेन्द्र नगर : एक RTI कार्यकर्ता चल पड़ा है बड़ा घोटाला उजागर करने…नाम है विकास रयाल. रयाल के मुताबिक़, पूरे उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के भ्रष्टाचार से हर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। आज भी नरेंद्र नगर विधानसभा के कई ग्रामीण क्षेत्र बिना पानी के जीवन काट रहे हैं। RTI कार्यकर्ता विकास रयाल के अनुसार आज भी लोग कई किलोमीटर दूर से पानी ढोने पर मजबूर हैं। विकास चंद्र रयाल नाम से जाने जाने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट के द्वारा निकाली गई आरटीआई के माध्यम से पता चला है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सब जगह लगभग दो से चार साल पहले पाइपलाइन बिछा दी गई थी। परंतु उन पाइप लाइनों में आज तक पानी नहीं आया। उनके अनुसार जल जीवन मिशन उत्तराखंड का सबसे बड़ा घोटाला साबित हो सकता है। धरातल पर इस योजना का निरीक्षण व लाभ का पता लगाने के लिए कर्मयोगी विकास चंद्र रयाल जी ने नरेंद्र नगर विधानसभा में “जल जीवन मिशन यात्रा” निकाली है। जिसमें वह हर गांव से डाटा इकट्ठा करेंगे तथा जल जीवन मिशन के भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे।विकास चंद्र रयाल यह यात्रा पूरे नरेंद्र नगर विधानसभा के हर गांव गांव में जाकर करेंगे। यह यात्रा आज दिनांक 16 मार्च 2025 से भरपूर पट्टी के बछेलीखाल से प्रारंभ की गई है। सम्बंधित मामले में जन जीवन मिशन अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन उन्हूने फोन नहीं उठाया.

