नरेन्द्र नगर : राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर उरेड़ा के सहयोग से शहर में निकली रैली, कई प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
कार्यक्रम में उरेड़ा के अधिकारियों के अलावा 7 विद्यालयों के स्टाफ, छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने भी शिरकत की

नरेन्द्र नगर : (मनोज रौतेला) आज 14 दिसम्बर के दिन राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है. उरेडा यानी उत्तराखंड अक्षय उर्जा विकास अभिकरण (उरेड़ा) नरेन्द्र नगर कार्यालय ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर आज सामुदायिक भवन नगर पालिका परिषद् नरेन्द्र में भाषण, निबन्ध लेखन एवम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य उद्देश्य अक्षय ऊर्जा का संरक्षण और इसके बारे में जानकारी स्कूल से लेकर आम जन पहुँचाना है. साथ ही ने स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और पारंपरिक ऊर्जा के उपयोग को कम करने के साथ साथ ऊर्जा के सरंक्षण को अपनी आदतों में शामिल करने हेतु निर्देशित किया गया. प्रतियोगिता जूनियर एवम सीनियर दो वर्गों में आयोजित की गई थी.
जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम का उद्घाटन मदन मोहन डिमरी, परियोजना अधिकारी, उरेड़ा, सी एल सुमन, प्रधानाचार्य रा. इं. का. दुआधार एवम दिनेश कुमार, प्रधानाचार्य रा. इं. का. आगर ने किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और पारंपरिक ऊर्जा के उपयोग को कम करने के साथ साथ ऊर्जा के सरंक्षण को अपनी आदतों में शामिल करने हेतु निर्देशित किया गया. इस दौरान नरेन्द्र नगर शहर में रैली भी निकाली गयी. इस दौरान 7 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने भी शिरकत की.उर्जा संरक्षण दिवस मानाने के निर्देश जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा किये गए थे. सभी माध्यमिक और जू. हा. स्कूल स्तर के विद्यालयों में विद्यालय स्तर पर निबन्ध लेखन एवम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है तथा चयनित प्रविष्टियां जनपद स्तर पर ब्लॉक स्तर के माध्यम से मंगाई गई हैं. जिनका जनपद स्तर पर मूल्यांकन कराकर प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को क्रमश 200, 1500 एवम 1000रु की धनराशि DBT के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी. इस दौरान उरेड़ा के अधिकारियों के साथ में शिक्षकगण स्टाफ और डॉक्टर रामगोपाल गंगवार भी रहे मौजूद.