नरेन्द्र नगर :एथलेटिक मीट आगामी 25 व 26 दिसंबर को  नरेंद्र नगर में होगी

Ad
ख़बर शेयर करें -

नरेन्द्र नगर:  एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान मे संपन्न होने वाली नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक मीट 2024 का नेशनल गुजरात में 25फरवरी 2024 को   होने जा रहा है जिसमें प्रतिभाग करने के लिए टिहरी जनपद की एथलेटिक  टीम चयन के लिए टिहरी  जनपद की एथलेटिक मीट आगामी 25 और 26 दिसंबर 2023 को नरेंद्र नगर स्टेडियम  के  खेल मैदान में  आयोजित की जाएगी ।टिहरी जनपद के वह एथलीट खिलाड़ी जिनकी आयु उक्त तिथि 25/2/2024 से 12 वर्ष से ऊपर 14 वर्ष से कम तथा 14 वर्ष से ऊपर 16 वर्ष से कम है वह 24 दिसंबर 2023  में संपन्न होने एथलेटिक मीट में कार्यक्रम अनुसार प्रतिभाग कर सकते हैं। उक्त क्रीडा की जानकारी संजीव नेगी सचिव जनपद टिहरी गढ़वाल के द्वारा दी गई ।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Related Articles

हिन्दी English