ऋषिकेश : डॉ.भीमराव अंबेडकर एक्सीलेंस अवॉर्ड,2024 गोरखपुर यूपी से नवाजे गए शिक्षक नरेन्द्र खुराना

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रतिष्ठित वरिष्ठ शिक्षक नरेन्द्र खुराना को लगातार शिक्षा के क्षेत्र में छात्र छात्राओं और समाज हित में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्यो के लिए सच्ची सेवा करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है।

ALSO READ:  ऋषिकेश:  पूर्व सैनिकों के लिए एम्स में ईसीएचएस योजना शुरू,  रैंक के आधार पर मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा 

इसी श्रृंखला में उन्हे संविधान निर्माता के 133 जयंती परसनराईज़ एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन सामाजिक संस्था गोरखपुर यूपी द्वारा दिया गया है।इस पर नरेंद्र खुराना ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा, रक्तदान, गरीब बच्चियों की शादी, निशुल्क शिक्षा प्रदान करना है,जो पिछले वर्ष भी इस सम्मान से सम्मानित कर चुकी है इस पर नरेंद्र खुराना ने बताया कि लगातार मिल रहे सम्मान के वास्तविक हकदार मेरे गुरु और ईश्वरीय रूपी माता पिता और सभी छात्र छात्राएं और मित्रगण है।

ALSO READ:  कठिन परिश्रम से लक्ष्य प्राप्ति हो जाती है संभव : वैष्णवी लोहनी

इस सम्मान पर प्राचार्य उमाकांत पंत विद्या मंदिर , प्राचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत , व पूर्व प्रधानाचार्य डी. बी. एस रावत श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज और नवीन मेंदोला, अजय कपिल पवन, रीटा अनेकों अध्यापकगणों ने हर्ष जताया है।

Related Articles

हिन्दी English