ऋषिकेश : हंसक्लचर फाउंडेशन द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं और शिक्षक नरेन्द्र खुराना को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश  : हंसक्लचर फाउंडेशन द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं और शिक्षक नरेन्द्र खुराना को किया सम्मानित।

समाज ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत अपने विद्यालय में सर्वाधिक अंक लाने पर प्रथम तीन विद्यार्थियो को उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। निरंतर समाज में ओर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे और एक शिक्षा रूपी दिए के रूप में एक अलख जगाने के लिए शिक्षक नरेंद्र खुराना (सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश)को उनके निवास पर अंग वस्त्र पहनाकर उनको सम्मानित किया ।

ALSO READ:  देहरादून : उत्तराखंड जल विद्युत निगम की 126 वीं बोर्ड बैठक, जिसमें महत्वपूर्ण परियोजनाओं और संस्थान के कार्यों पर चर्चा की गई..जानें

कार्यक्रम में हंस क्लचर फाउंडेशन भोले जी महाराज और मंगलामाता के सौजन्य से एक सेवक के रूप मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे , डी.बी.पी.एस रावत (पूर्व प्रधानाचार्य श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज), राज श्री एकेडमी के निदेशक व पूर्व प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय(सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास),एवम हरेंद्र असवाल जी (पूर्व प्रधानाचार्य जनता इण्टर कॉलेज पोड़ी) ने साथ ही सभी बच्चो को उनके छात्र जीवन में कोई समस्या न आए उसके लिए लगभग 52 बच्चो को कॉपीयां देकर उनका हौसला अफजाई की ।

ALSO READ:   प्रधानाचार्य उमाकांत पंत  हुआ पिथौरागढ़ विद्या मंदिर में जोरदार स्वागत

इस अवसर पर रावत एवम राजेंद्र पांडेय ने कहा कि समाज व शिक्षा के क्षेत्र में जो भी कोई अच्छा कार्य कर रहा है उसका मनोबल बढ़ाना हमारा कर्तव्य है। सम्मान कार्यक्रम में कावेरी,सन्यम, वंशिका,हर्षवर्धन,साक्षी ,प्रिंस व अन्य सभी विधार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English