शिव के शहर ऋषिकेश में नंदी ने चला दी स्कूटी…देखिये VIDEO

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : ये तस्वीरें तो जो आप देख रहे हैं तीर्थनगरी ऋषिकेश उत्तराखंड की है. यहाँ पर दिन दहाड़े, एक काले रंग का सांड सडक किनारे सफ़ेद रंग की स्कूटी के ऊपर चढ़ गया. फिर क्या था स्कूटी बेचारी भाग निकली….सांड स्कूटी के ऊपर ….तस्वीरें गुमानीवाला की बताई जा रही हैं. इन्टरनेट पर खूब वायरल होने लगी हैं. लोग अलग अलग बातें ले कर चटकारें लेने में लगे है. खैर, घोर कलयुग है भाई, कुछ भी हो सकता है. ..कुछ भी देखने को मिल सकता है.

Related Articles

हिन्दी English