नंदी फंसा चंद्रभागा नदी के जलधारा के बीचों बीच, पुलिस कर्मी पहुंचे रेस्क्यू करने

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : लगातार दो दिन से हो रही मूसलाधार  बारिश के बीच  सोमवार को एक नंदी ..नदी  के बीच फंस गया.  पुलिस कर्मियों  के अनुसार,   पुलिस  कण्ट्रोल  को  सूचना दी गई थी,   चंद्रभागा नदी में एक नंदी जलधारा के बीच में फंसा हुआ है. जिसको प्रभारी चौकी त्रिवेणी घाट   बिनेश कुमार  के कुशल नेतृत्व में घाट पर तैनात,  जल पुलिस और   आपदा राहत दल की टीम द्वारा नंदी को सकुशल जलधारा से बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. पानी के बीच फंसे होने की वजह से  नंदी को चोट भी लगी हुई है. आपको बता दें, लगातार दो दिन से मूसलाधार बारिश जारी है. चंद्रभागा जैसी सूखी नदी भी जलमग्न हो रखी है. ऐसे में  गंगा का जलस्तर भी  बढ़ते जा रहा है. त्रिवेणी घाट के आस पास के  घाटों पर जल  पुलिस, आपदा राहत दल के जवानों  की गश्त जारी है.

Related Articles

हिन्दी English