त्रिवेणी घाट पर नंदी फंसा गंगा की लहरों के बीच, नगर निगम की टीम ने बचाई जान

ऋषिकेश : मंगलवार को एक नंदी गंगा नदी के बीचों बीच टापू पर फंस गया. उसके बाद जैसे ही पवन कुमार गौ सेवक ओ पता चली, उन्हूने शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश को दूरभाष पर सूचना दी गई कि एक नंदी त्रिवेणी घाट में गंगा नदी के टापू में फंस गया है । नगर निगम द्वारा बड़े पोल एवं विज्ञापन पट्ट पर काम करने वाली मशीन का सहारा लेते हुए टीम को टापू पर भेजा गया तथा नंदी को सकुशल रेस्क्यू किया गया। नंदी को गले में रस्सी डालकर उसे धीरे धीरे नदी किनारे ले कर आये. टीम में गौ सेवक पवन कुमार, अभिषेक मल्होत्रा सफाई निरीक्षक, सुभाष सेमवाल सफाई निरीक्षक एवं नगर निगम की अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए।