शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में फिर चमका एम्स ऋषिकेश की प्रो. मीनू सिंह का नाम 

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • केलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने जारी की सूची
  • एम्स की कार्यकारी निदेशक हैं प्रो. मीनू, दूसरी बार मिली उपलब्धि 
ऋषिकेश  : स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी दुनियाभर के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में एम्स ऋषिकेश की प्रोफेसर मीनू सिंह को फिर से जगह दी गयी है। प्रोफेसर मीनू सिंह एम्स संस्थान की कार्यकारी निदेशक हैं और उन्हें यह सम्मान दूसरी बार दिया गया है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह को दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में फिर से स्थान मिला है। यह सूची केलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से सर्वे के बाद जारी की गई। उल्लेखनीय है कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी दुनियाभर के विश्वविद्यालयों में हुए शोध का सर्वे कराने के बाद यह सूची जारी करती है। सूची में देश के कई अन्य संस्थानों के अनुसंधान कर्ताओं, डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को भी जगह दी गई है। बतादें कि बच्चों के श्वासरोग और इससे सम्बंधित बीमारियों के इलाज और इस क्षेत्र में किये गए विशेष अनुसंधानों की वजह से प्रो. मीनू सिंह को पिछले वर्ष भी इस सूची में स्थान मिला था।
संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रोफेसर मीनू को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। एम्स के जनसम्पर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि अनुसंधान विश्विद्यालय के रूप में विश्व में अपनी विशेष पहिचान रखने वाली स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची एक प्रतिष्ठित रैकिंग है जो अपने क्षेत्रों में सबसे अधिक उत्कृष्ट विद्ववानों की पहिचान करती है। उन्होंने बताया कि इस सूची के लिए वैज्ञानिकों का चयन उनके उद्धरणों, एच-इंडेक्स और अन्य कारकों के आधार पर किया जाता है। यह सूची वैज्ञानिकों के महत्वपूर्ण शोध कार्यों को वैश्विक स्तर पर मान्यता देती है। साथ ही शिक्षा और शोध की उत्कृष्टता को दर्शाती है।

Related Articles

हिन्दी English