नैनीताल : भीमताल के सांगुडीगॉव में शहीद मनोज नोगाई को किया ग्रामीणों ने याद

ख़बर शेयर करें -
नैनीताल : शनिवार को   शहीद मनोज नोगाई पुत्र  भुवन नोगाईं  के शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सांगुडीगॉव में उनकी याद में शहीद दिवस मनाया गया. वक्ता दिनेश सांगुड़ी  और रामपाल गंगोला  ने संबोधन करते हुए बोला शहीद मनोज नोगाई जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया इस वीर सपूत के लिए हम सबका दायित्व एवम फर्ज है कि इस बलिदान के अवसर पर हम समस्त ग्रामवासी व नगरवासी अपने श्रद्धा सुमन समर्पित करें और ये सहादत हम सदा अपने दिलों में याद रखें, और गाँव के युवाओं को ज़रूर फौज में देश-सेवा करनी चाहिए, इनके परिवार के साथ सदा कंधे से कंधा मिलाकर परिवार की भाँति चलें।
कार्यक्रम में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट, शहीद के चाचा विनोद नौगाई , माता शांति नौगाई , दादी नंदी नौगाई , भाई जगदीश नौगाई ,मंडल अध्यक्ष कमला आर्या , योगेश तिवारी , कमलेश रावत , पुष्कर महरा , रामपाल गंगोला , मुकेश पलड़िया , नीतेश बिष्ट , कमल जोशी , शक्तिकेंद्र संयोजक महेश जोशी , बच्ची सिंह मेहता , विस्तारक गिरीश जोशी ,गिरीश आर्या , रोहित आर्या , नीरज सांगुड़ी , प्रकाश चंद्र , बीना बिष्ट , बीनू पाठक , रेखा जोशी , अंजू साह , देवेंद्र कुमार, अधिकारी-गण, जनप्रतिनिधि,आशा वर्कर, माताएँ-बहने, स्कूल प्रबंधन, शिक्षक-गण, छात्र-छात्राएँ, ग्रामवासी एवम शहीद के परिजन मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English