नैनीताल : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबियत खराब हुई, नीचे गिरे

Ad
ख़बर शेयर करें -

नैनीताल : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कुमाऊ दौरे पर हैं.नैनीताल पहुचने पर उन्हूने कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल के कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद उनकी अचानक तबियत बिगड़ गयी. मंच से उतारकर उन्हूने पूर्व सांसद डॉक्टर महेंद्र पाल को गले लगा लिया. पाल भी भावुक हो गए. इसी बीच उपराष्ट्रपति की तबियत बिगड़ गयी वे नीचे गिर गए. मौके पर डॉक्टर्स पहुंचे उन्हूने प्राथमिक उपचार दिया. उसके बाद वे राज्यपाल के साथ राजभवन के लिए रवाना हो गए.

ALSO READ:  ऋषिकेश: सरस्वती विद्या मंदिर में तीन दिवसीय प्रांतीय सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य शुभारंभ

उपराष्ट्रपति लगभग 45 मिनट तक बोलते रहे मंच से अपने संबोधन में. वे मुख्य अतिथि थे कार्यक्रम में.वे तीन दिन के दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे सबसे पहले फिर नैनीताल आये. आर्मी हेलीपैड पर उन्हें राज्यपाल ने स्वागत किया. उन्हूने अपने संबोधन में बार बार कहा उनके साथ १९८९ में सांसद रहे डॉक्टर महेंद्र सिंह  पाल के बारे में. फिर मंच से उतर कर उन्हूने पाल को गले लगा लिया. पाल भी भावुक हो गए. वे रोने लगे. इसी बीच उप राष्ट्रपति भी रोने लगे. भावुकता के बीच तबियत बिगड़ गयी. वे पांच मिनट तक पुराणी बातें, यादें ताजा करते रहे. फ़िलहाल उनका उपचार चल रहा है राजभवन में.

Related Articles

हिन्दी English