ऋषिकेश : राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में नैनीताल की टीम बनी चैम्पियन
श्यामपुर/ऋषिकेश :न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज खदरी में चल रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता हुई संपन्न। नैनीताल की टीम न देहरादून को हराकर प्रतियोगिता जीती। ग्रामसभा खदरी खडकमाफ में शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें नैनीताल की टीम ने देहरादून की टीम को 5-2 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कब्जाई।
राज्य स्तरीय विद्यालय खो खो प्रतियोगिता में। खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला का उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख केएस राणा व शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मण चौहान के द्वारा किया गया। खो-खो प्रतियोगिता में अंडर-14 में सब जूनियर वर्ग में प्रथम नैनीताल, द्वितीय देहरादून ,तृतीय उधम सिंह नगर पर अंडर 17 जूनियर वर्ग में प्रथम नैनीताल, द्वितीय देहरादून तृतीय पर,अंडर 19 सीनियर वर्ग में प्रथम पौड़ी, द्वितीय देहरादून, तृतीय नैनीताल,ओवरऑल प्रतियोगिता चैंपियनशिप नैनीताल की टीम रही।शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मण चौहान ने कहा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को अपने दैनिक जीवन में उतारने की जरूरत है जिससे वह आजकल की भावी पीढ़ी जो गलत संगत में फस रही है उससे बच सके।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल, ब्लॉक प्रमुख केएस राणा, प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह कंडारी,कोच टेक सिंह राणा, शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मण चौहान,महावीर उपाध्याय,पूर्व प्रधान,सरोप सिंह पुंडीर, नीरजा गोयल,मानवेंद्र कंडारी, नवीन नेगी ,अनिल रावत, संजीव चौहान, एसडीएस रावत आदि उपस्थित रहे।