हल्द्वानी : बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर नैनीताल पुलिस ने दिया शांति एवं सुरक्षा का पैगाम

हल्द्वानी ; SSP NAINITAL मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर एसपी नैनीताल ने पुलिस बल को किया ब्रीफ. कोर्ट से आने से पहले दिन. मंगलवार का दिन अहम है. य सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पहले अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर नैनीताल पुलिस की महत्वपूर्ण कवायद, RPF भी रही मौजूद. इस बीच नैनीताल पुलिस की अपील सामने आई है. जिसमें कहा गया है, नैनीताल पुलिस की क्षेत्रवासियो से अपील है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का जो भी फैसला आता है उसे स्वीकार करें, तथा अग्रिम कार्यवाही में शासन प्रशासन का सहयोग करें। शांति व्यवस्था बनाए रखें, अफवाह न फैलाएं, किसी भी तरह की गलत बयानबाजी तथा कानून व्यवस्था की स्तिथि को बिगाड़ने का प्रयास न करें।



