मिशाल : बुजुर्ग महिला का खोया मोबाइल और रुपये मिले तो 12वीं की छात्रा कर्णिका सीधे कोतवाली पहुंची, मिला आशीर्वाद
नैनीताल : हल्द्वानी को देखा जाए तो रॉयल सिटी कहा जाता है. कभी कभी ऐसी बातें हल्द्वानी शहर पर चार चाँद लगा देते हैं इस बार ईमानदारी शहर में एक मिशाल बन गई. कहते हैं अभी भी ईमानदारी है और समाज में और लोग सामाजिक भी हैं.
लेकिन, जब एक स्कूल की छात्रा के द्वारा सामाजिक कार्य किया जाता है तो ख़ुशी होती है समाज में आज भी युवा अच्छे संस्कारों से पल-बढ़ रहे हैं. हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले की कर्णिका कठायत की. जो एक छात्रा है जो 12वीं कक्षा में पढ़ती है. उसे एक बुजुर्ग महिला का मोबाइल मिला और कुछ रुपये. गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं की छात्रा कर्णिका कठायत को बुजुर्ग महिला का मोबाइल फोन व रूपये टेंपो में मिलने के बाद वह स्वयं अपने परिजनों के साथ कोतवाली हल्द्वानी आयी. उसके बाद बुजुर्ग महिला को मोबाइल और रुपये वापस किये गए पुलिस द्वारा. जिसे पाकर बुजुर्ग महिला ने छात्रा को आशीर्वाद तो दिया ही साथ ही पुलिस द्वारा भी ख़ुशी ब्यक्त की गयी.
तस्वीरें देखिये—-