नैनीताल : GMFX (जीएमएफएक्स) ग्लोबल लिमिटेड के CEO के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने निर्देश

25 माह में पैसा डबल करने के नाम पर लेते थे पैसा

ख़बर शेयर करें -
नैनीताल : GMFX (जीएमएफएक्स) ग्लोबल लिमिटेड के CEO विमल रावत  के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने निर्देश दिए हैं.   कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने.  सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश. जनता का एक एक पैसा होगा लौटाना. कंपनी पर कमिश्नर के छापेमारी के दौरान 10-11 व्यक्ति और पहुंचे अपनी धनराशि मांगने लगे.  25 माह में पैसा डबल करने के नाम पर लेते थे पैसा. हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने मंडलायुक्त से जीएमएफएक्स ग्लोबल लिमिटेड के सीईओ द्वारा धोखाधड़ी करने एवम् पैसा वापस न करने की शिकायत की थी। जिस पर मंडलायुक्त ने कंपनी के सीईओ को कार्यालय में बुलाया लेकिन सीईओ द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर मंडलायुक्त में प्रशासनिक अमले के सतलोक कॉलोनी फैज़-6 नियर रणवीर गार्डन पहुंचे थे.

Related Articles

हिन्दी English