नैनीताल : राजस्थान से परीक्षा देने आये युवक के 2 मोबाइल फोन पॉवरबैंक व 5000 रु0 गुम होने पर काठगोदाम पुलिस ने CCTV कैमरों की सहायता से बरामद कर पिता को किया सुपुर्द, राजस्थान से आए व्यक्ति ने कहा थैंक्यू पुलिस

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल : 26 जुलाई को जोधपुर राजस्थान से एक व्यक्ति हेमंत गोयल पुत्र विनोद गोयल निवासी जोधपुर राजस्थान जो कि परीक्षा देने हेतु सेंटपॉल स्कूल काठगोदाम आया था जिसके द्वारा अपने बैग में 02 एंड्राइड मोबाइल फोन (MI-1व MI) व एक MI का पॉवरबैंक (कीमत लगभग-25000)व 5000 रु0 कैश के गुम होने के सम्बंध में शिकायत की तथा खुद की घर वापस हेतु ट्रेन का समय होने पर वापस चला गया.

ALSO READ:  भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ लगाईं गयी आपत्ति हुई ख़ारिज, चुनाव लड़ने की मिली अनुमति

उसके बाद प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के दिशा निर्देशानुसार चौकी प्रभारी मल्ला उ0नि0 फ़िरोज़ आलम, कानि0 टीका राम, कानि0 प्रमोद कुमार, कानि0 योगेश, कानि0 चिन्टू कुमार द्वारा तत्काल आस- पास तलाश करते हुए CCTV कैमरों आदि की मदद से अगले दिन ही उक्त फरियादी के सभी सामान को खोजकर शिकायतकर्ता को जोधपुर राजस्थान में सूचित किया तथा समान को सुरक्षित रखा गया. जिस पर 2 अगस्त को उक्त फरियादी के पिता विनोद गोयल के चौकी मल्ला काठगोदाम आने पर उसके समस्त समान 2 मोबाइल फोन, पॉवरबैंक,तथा 5000/- रु0 को सुपुर्द किया गया। खुश हो कर राजस्थान से आए व्यक्ति ने कहा धन्यवाद उत्तराखंड पुलिस-जैसा सुना था उससे बेहतर पाया-इसलिए तो कहते हैं मित्र पुलिस.

Related Articles

हिन्दी English