नागालैंड आर्म्स फोर्स के जवान का शव मिला नैनी झील में

नागालैंड आर्म्स फोर्स के जवान का शव मिला नैनी झील में…मामला दिल्ली के मॉडल टाउन का है. जहाँ पर नैनीताल झील में पत्नी के साथ गए जवान ने झील में कूद मार दी. मॉडल टाउन थाना क्षेत्र स्थित नैनी झील से सोमवार दोपहर को नागालैंड आर्म्स फोर्स के जवान का शव बरामद हुआ है. शव को शव गृह में रख कर पोस्ट मॉर्टम के लिए पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि जवान मितिसुनेप औ कठुला अपनी पत्नी के साथ झील पर घूमने आया था. इस दौरान अचानक उसने झील में कूद मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक के मृतक अपने परिवार के साथ वजीराबाद स्थित नागालैंड आर्म्स फोर्स कैंप में रहता था. मौके से कपड़े वह चप्पल बरामद किए हैं. इस मामले में पत्नी समेत अन्य लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मृतक की पहचान मितिसुनेप औ कठुला के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक मॉडल टाउन पुलिस को दोपहर नैनी झील में एक व्यक्ति के डूबने की जानकारी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद शौक को बाहर निकाला. झील के पास ही मृतक की पत्नी भी रोटी हुई मिली है. पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह और उनके पति दोनों ही झील के पास बैठकर बातें कर रहे थे इस दौरान अचानक उनके पति झील में कूद गए. क्या कारण था पुलिस पत्नी से पूछताछ कर रही है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जवान के कैंप में सूचना दे दी गयी है.