मसूरी : रिम झिम वर्षा के बीच दूसरी बार श्री जगन्नाथ रथ यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास से निकाली गई

ख़बर शेयर करें -

मसूरी : (मनोज रौतेला) जय जगन्नाथ मधुबन आश्रम ऋषिकेश के द्वारा पहाड़ों की रानी मसूरी में दूसरी बार श्री जगन्नाथ रथ यात्रा वर्षा में आज बड़े ही हर्षोल्लास से निकाली गई. सर्वप्रथम श्री सनातन धर्म मंदिर लंढोर बाजार में जगन्नाथ जी को स्थापित कर वहां पर भोग लगाया गया.

आरती की गई और सब को प्रसाद वितरित किया गया. इसके बाद रथ पर जगन्नाथ जी को आरूङ करके आरती की गई. यात्रा का शुभारंभ मधुबन आश्रम के अध्यक्ष परमानंद दास जी महाराज, श्री सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष मसूरी के रजत अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल संरक्षक सनातन धर्म मंदिर ने संयुक्त रूप से किया.

ALSO READ:  स्कूटी से ले जा रहे थे शराब रायवाला में दो गिरफ्तार, स्कूटी सीज

पूर्व मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मनोज पेटवाल, वर्तमान मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, राकेश रावत ने भी रथ यात्रा का स्वागत किया, रथ यात्रा का मसूरी के बाजारों में जगह-जगह स्वागत किया गया, जलपान कराया गया, प्रसाद वितरण किया गया, सभी धार्मिक संस्थाएं और समाजिक संस्थाओं ने इसमें बड़े हर्षोल्लास से भाग लिया. पुलिस प्रशासन पत्रकार बंधुओं ने भी इस यात्रा में पूर्ण सहयोग प्रदान किया. श्री जगन्नाथ जी की कृपा सभी पर बनी रहे. रथ यात्रा की समाप्ति पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर किताब घर में सब को भंडारे का आयोजन किया गया. प्रसाद कराया गया. जगन्नाथ जी की आरती की गई. 56 भोग लगाया गया. मंदिर के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, दीपक गुप्ता, यशवंत अग्रवाल ने सहयोग प्रदान किया. रथयात्रा के बीच में मयूर होटल के राजवीर सिंह वर्मा ने भी करणी सेना की ओर से रथ यात्रा का स्वागत किया गया. श्री राधा कृष्ण मंदिर के अध्यक्ष सतीश डौडिंयाल ने भी रथ यात्रा का स्वागत किया. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अनुज तायल ने भी रथ यात्रा का स्वागत किया. इस अवसर पर ऋषिकेश से रवि प्रपन्नाचार्य महाराज भी रथ यात्रा में शामिल हुए.

Related Articles

हिन्दी English