मुनि की रेती :अजेन्द्र कंडारी की चाकू से गोद कर हत्या, शव तपोवन तिराहे पर रखकर न्याय की मांग की

ममला टिहरी जिले के मुनि की रेती इलाके का है, जो क्षेत्र ऋषिकेश से लगा हुआ है

Ad
ख़बर शेयर करें -
मृतक अजेंद्र कंडारी

मुनि की रेती : एक तरफ ऋषिकेश में नशे के खिलाफ रैली निकाली जा रही थी, वहीँ दूसरी तरफ मुनि की रेती में नशे की वजह से एक युवक की हत्या होने के बाद लोग शव सड़क पर रख कर प्रदर्शन कर रहे थे. कैसी विडंबना… एक परिवार का चिराग बुझा दिया गया.  रविवार का दिन उत्तराखंड के लिए ख़ास तौर पर  मुनि की रेती दोगी पट्टी  इलाके के लिए बड़ा दुखद रहा. घटना शनिवार  शाम की है. दिव्यांग अजेन्द्र कंडारी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. आरोपी अक्षय ठाकुर नाई का काम करता है और गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके बाद रविवार  को लोगों ने अजेन्द्र का शव तपोवन तिराहे पर रख कर न्याय की मांग की. वहीँ नजदीकी शराब के ठेके के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ठेके को बंद करने की मांग पर लोग अड़े रहे.  शनिवार को देवभूमि में फिर एक  चिराग  बुझ गया नशे की वजह से. उसके बाद  शराब के ठेके  के खिलाफ जनता में फूटा आक्रोश, परिजनों ने माँगा  इंसाफ और देवभूमि को नशे से मुक्त कराने की गुहार. मुनिकीरेती क्षेत्र में शराब के नशे में धुत्त अजय ठाकुर नामक व्यक्ति ने एक गरीब परिवार के बेटे, अजेन्द्र कंडारी की चाकू से गोद-गोदकर निर्मम हत्या कर दी। अजेन्द्र शारीरिक रूप से विकलांग था.  लेकिन हिम्मत और आत्मसम्मान के साथ अपना जीवन जी रहा था. उसकी  नृशंस हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि मानवता की हत्या कही जा रही है।क्यूंकि ऐसी घटना  देवभूमि की आत्मा के खिलाफ है.  स्थानीय लोगों का कहना है कि यह त्रासदी खुलेआम चल रहे शराब के ठेकों का भयावह परिणाम है, जिनसे पहले भी कई परिवार उजड़ चुके हैं।

ALSO READ:  ऋषिकेश :शादी समारोह से लौट रहे 3 युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत, दो घायल

स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों और युवाओं ने इस घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया है। उनका कहना है कि इससे पहले भी क्षेत्र में शराब के नशे के कारण चार निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।लोगों ने सवाल उठाया है कि “आख़िर देवभूमि में शराब के ज़हर से कब तक मासूमों की बलि ली जाएगी?” परिजनों रोते बिलखते रहे,  ‘हमारे बेटे ने किसी का क्या बिगाड़ा था’ अजेन्द्र के वृद्ध माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वे कहते हैं कि उनका बेटा विकलांग था, पर मेहनत से अपनी ज़िंदगी जी रहा था। उसकी हत्या ने उनके बुढ़ापे का सहारा छीन लिया।“हमारे बेटे ने किसी का क्या बिगाड़ा था… बस अपने काम से काम रखता था,” पिता की टूटी हुई आवाज़ में दर्द छलक पड़ा।जनता की मांग — कड़ी सज़ा और ठेकों पर रोक लगे. इस जघन्य हत्या के बाद आमजन ने तीन मुख्य मांगें उठाई हैं. जो  इस प्रकार हैं –

  1. हत्यारे अजय ठाकुर को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए।
  2. क्षेत्र में खुले शराब ठेकों की जांच कर उन्हें बंद किया जाए।
  3. देवभूमि को नशे की जकड़ से मुक्त करने के लिए सख्त नीति बनाई जाए।
ALSO READ:  ऋषिकेश में गौ गंश को रखने के लिए भूमि हुई ट्रान्सफर निगम को, ईवी चार्जिंग स्टेशन और पार्क भी बनेगा : शम्भू पासवान

भाजपा नरेन्द्र नगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रमेश पुंडीर ने भी घटना पर दुःख ब्यक्त किया है. कहा, “आइए हम सब मिलकर मुनिकीरेती क्षेत्र में युवा अजेन्द्र कंडारी की निर्मम हत्या की भर्त्सना करें और इस शांतिपूर्ण क्षेत्र में फिर से शांति और सुरक्षा की स्थापना के लिए एकजुट हों। हमें राजनैतिक प्रतिबद्धताओं से उपर उठकर इस मुद्दे पर गंभीर चिंतन करना होगा और किसी निर्णायक कदम की ओर बढ़ना होगा। पुलिस प्रशासन से भी हमें उम्मीद है कि दोषी को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलवाई जाएगी।”

Related Articles

हिन्दी English