मुनि की रेती : ३ साल के बच्चे को उसके माता पिता से मिलवाया पुलिस कर्मी रज्जी कौर ने

ख़बर शेयर करें -
  • परिवार_से_बिछड़े_3_साल_के_बच्चे_को_परिजनों_से #मिलाया_टिहरी_पुलिस_ (मुनि की रेती) ने 
  • तीन_साल_का_बच्चा_चंदेश्वर_मंदिर_ऋषिकेश_जनपद#देहरादून_से_हुआ_था_लापता_टिहरी_पुलिस_की_मदद_से #मिला_परिवार_को
मुनि की रेती :तीन साल का बच्चा अपने माता पिटा से बिछुड गया था.ऐसे में हेड कांस्टेबल रज्जी कौर देव दूत बन कर सामने आई. जो खोया पाया केंद्र जानकी पुल  में तैनात है. उन्हूने बच्चे को देखा और चौकी में ले कर आयी उसके बाद परिजनों से संपर्क कर खोया पाया केंद्र बुलाया गया.  बच्चे के पिता  शैलेन्द्र निवासी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश ने त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश में सूचना दी कि वह अपने परिवार सहित दर्शन हेतु ऋषिकेश आए थे। पूजा के दौरान जब वे चंदेश्वर महादेव मंदिर पहुँचे, तभी भीड़ में उनका तीन वर्षीय पुत्र श्रेष्ठ लापता हो गया।घटना की सूचना पर ऋषिकेश पुलिस ने अपने आसपास के क्षेत्र व जनपद मैं तलाश करते हुए सूचना दी । जिस पर टिहरी पुलिस तुरंत सक्रिय हुई टिहरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई व सक्रियता से बच्चा महिला हेड कांस्टेबल रज्जी कौर के पास जानकी पुल खोया-पाया केंद्र, मुनि की रेती में सुरक्षित मिला। खोया पाया केंद्र जानकी पुल पुलिस बूथ पर तैनात महिला हेड कांस्टेबल रज्जी कौर द्वारा बच्चे को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चे को पाकर माता-पिता भावुक हो गए एवं टिहरी पुलिस का दिल से आभार जताया।

Related Articles

हिन्दी English