मुनि की रेती : दो नाबालिक किशोरियों को २४ घंटे के अन्दर बरामद कर किया सुपुर्द परिजनों के

टिहरी : दिनांक 11.07.2025 को रमा ( काल्पनिक) पुत्री सते (काल्पनिक) सिंह निवासी ढालवाला थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल ने थाना मुनि की रेती पर उपस्थित आकर तहरीर दी कि मेरी छोटी बहन डॉली (काल्पनिक)उम्र 17 वर्ष दिनांक-07.07.2025 की सुबह समय 11:00 बजे घर में यह बातकर गई थी कि मैं अपनी फ्रेंड नेहा ( काल्पनिक) निवासी गली नंबर-01 गंगानगर ऋषिकेश के बर्थडे में उसके घर गंगानगर जा रही हूं किंतु उसके बाद वह घर वापस नहीं आई।
लगातार तलाश करने के बाद भी कोई जानकारी न होने व आज तक घर वापस न आने के संबंध में थाना मुनि की रेती में मुकदमा अपराध संख्या 63/ 25 धारा 137(2)BNS पंजीकृत किया गया था।नाबालिक लड़की संबंधित गंभीर प्रवृत्ति का अपराध होने के कारण SSP टिहरी आयुष अग्रवाल द्वारा मुनि की रेती पुलिस को तत्काल मुकदमा पंजीकृत करने के पश्चात द्रुत कार्यवाही करने के आदेश दिए गए। अपहर्ता के मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस करते हुए दोनों गुमशादाओं को थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत रोशनाबाद से सकुशल बरामद किया गया है।
गुमशुदा द्वारा अपने बयान अंतर्गत धारा 180 BNS में स्वयं के साथ किसी भी अनहोनी घटना होने से इंकार किया गया है। जानकारी करने पर एक नाबालिग की गुमशुदगी बाबत कोतवाली ऋषिकेश में गुमशुदगी क्रमांक 65/ 2025 पूर्व में पंजीकृत होने पर उक्त गुमशुदगी के विवेचक को बरामदगी के बारे में सूचित किया गया है।मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में कल अपहृत को वास्ते बयान अंतर्गत धारा 183 BNS न्यायालय पेश किया गया । मुकदमा उपरोक्त में अग्रिम कार्रवाई न्यायालय के आदेशानुसार अमल में लाई जायेगी।