मुनि की रेती : नीम बीच पर गंगा नदी में बहने लगा था हरियाणा का युवक, आपदा राहत दल के जवान बचा लाये


मुनिकीरेती/ टिहरी गढ़वाल : रविवार को यानी दिनांक 13. 4. 2025 समय दिन में लगभग 12:40 बजे दो दोस्त नीम बीच तपोवन पर घूमने के लिए आए हुए थे. जिसमें से एक दोस्त अमित पुत्र गोविन्द राम, पलवल हरियाणा निवासी गंगा स्नान करने नदी में चला गया था. गंगा स्नान करते समय बहाव तेज होने के कारण डूबने लगा. तो छटपटाने लगा. यह देख, वहीँ मौके पर तैनात आपदा राहत दल 40BN हरिद्वार के जवानों द्वारा व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू किया गया। बीच पर मौजूद सभी यात्रियों द्वारा टीम का धन्यवाद किया गया।
डूबने वाले व्यक्ति का नाम-
अमित पुत्र गोविंद राम उम्र 29 वर्ष
पता – वीपीओ, दूधवाला पलवल, हरियाणा
रेस्क्यू टीम के कर्मचारीयों के नाम-
- हेड कांस्टेबल अनिल पाल,
- कांस्टेबल संतोष कुमार , 40BN हरिद्वार