बिछड़ों_को_परिजनों_से_मिला_रही_टिहरी_पुलिस (मुनि की रेती)
एक तीन साल के बच्चे को भी परिजनों से मिलाया
मुनि की रेती : कांवड़ मेला ड्यूटी के दौरान टिहरी पुलिस का सुकुमार मानवीय चेहरा भी उजागर होता दिख रहा है।मुनिकीरेती जानकी घाट क्षेत्र में एक 03 साल का बच्चा अपने माता पिता से बिछड़ गया।ड्यूटी पर तैनात महिला कास्टेबल रज्जी कौर ने बच्चे को विश्वास में लेकर उसके साथ संवाद कायम किया।बच्चे के बताए अनुसार मेले में ढूंढ खोज की गई,लाउडस्पीकर से भी अनाउंस किया गया।पुलिस की मेहनत रंग लाई और बालक को उसके घरवालों से मिलाया गया।इस बच्चे की माता ने बताया कि वो लोग उत्तम नगर दिल्ली से आए हुए है।भीड़ में बच्चे का हाथ छूट गया और वो बिछड़ गए।एक अन्य मामले में एक बालक घाट क्षेत्र में अपने माता पिता से बिछड़ गया था, उसे भी पुलिस ने अपने मामा से मिलाया। यह बालक चंडीगढ़ से आया था।इसके अतिरिक्त एक पिता को भी पुलिस ने उसके पुत्र से मिलाया।परिजनों के द्वारा टिहरी पुलिस का दिल से धन्यवाद दिया गया।