मुनि की रेती : अनाम आत्माओं के लिए किया तर्पण


मुनि की रेती :रविवार को यानी 21 सितम्बर पितृ विसर्जन के दिन पूर्णनांद गंगा घाट पर उन अनाम आत्मओं की शान्ति के लिए जिनका विधिवत तर्पण न हुआ हो, जो लावारिस रही हों या जिनका कोई वंसज न हो के लिए विधि पूर्वक तर्पण किया और ब्राह्मण भोज करवाया. जानकारी देते हुए मनीष डिमरी ने बताया, समाज हर कोई अपनों का तर्पण करता है. हमने सोचा क्योँ न उन अनाम आत्माओं का तर्पण किया जाए. कुछ तो शांति मिलेगी उनको. इस दौरान इस कार्य में गंगा सभा मुनि की रेती अध्यक्ष मनीष डिमरी की अगुवाई में संपन्न हुआ कार्य. इस दौरान सचिव देवेंन्द्र दत्त जोशी, शंकर नौटियाल, उल्लास बहुगुणा सर्व पितृ मोक्ष निहितार्थ कार्यक्रम में उपस्थिति रही. भगवती प्रसाद भट्ट, देवेंद्र दत्त जोशी, भगवती रतूड़ी, मनोज मलासी, सुरेन्द्र भंडारी , रामकृष्ण पोखरियाल, बहन किरन चौहान, आरती चौहान, विशेस्वरी उनियाल , इंद्रा आर्य , सीमा बिज्लवाण ,नवीन रतूड़ी, रवि कुमार , गौरव चौहान , संदीप भंडारी, गौरव खांडूडी, जगवीर नेगी, सितिन शर्मा और सूरज कुकरेती आदि लोग मौजूद रहे.