मुनि की रेती : कैलाश गेट के पास पेड़ गिरा सड़क पर


ऋषिकेश : बुधवार को समय दोपहर 3:40 बजे ऋषिकेश पीडब्ल्यूडी तिराहा के सामने एक बड़ा वृक्ष अचानक मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर गिर गया। पेड़ गिरने से राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और राहगीरों तथा वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।घटना की सूचना मिलते ही SDRF ढालवाला टीम अपने उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। मौके पर पहुंचकर SDRF टीम ने एवं अपने आधुनिक रेस्क्यू उपकरणों की सहायता एवं साथ में जेसीबी मशीन से गिरे हुए पेड़ को काटकर हटाने का कार्य शुरू किया।टीम के त्वरित और कुशल प्रयासों से थोड़े ही समय में मार्ग को पूरी तरह से साफ कर यातायात को पुनः सुचारु कर दिया गया। पेड़ गिरने के बाद तुरंत नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और पटवारी निधि थपलियाल भी मौके पर पहुंची थी.

–
