मुनि की रेती : देवभूमि माँ गंगा स्वयं सेवी चेरिटेबल ट्रस्ट ने भी मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिन


- देवभूमि माँ गंगा स्वयं सेवी चेरिटेबल ट्रस्ट सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर करता है शिरकत
- ट्रस्ट हमेशा, प्रदेश की परंपरा, संस्कृति और पर्यावरण को लेकर रहता है गंभीर : रीना उनियाल, अध्यक्ष
- गंगा आरती कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लम्बे सवास्थ्य की कामना की गई : रीना उनियाल
—————————————
मुनि की रेती : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वर्ष के जन्मोत्सव पर बुधवार को देवभूमि माँ गंगा स्वयं सेवी चेरिटेबल ट्रस्ट संस्था के द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. ढालवाला -मुनि इ रेती इलाके में हुआ कार्यक्रम आयोजित. संस्था की अध्यक्ष और तीलू रौतेली अवार्ड से नवाजी गयी रीना उनियाल के मुताबिक़, पर्यावरण व स्वच्छता अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष हमने मां गंगा से उनके दीर्घायु की कामना की है. इस अवसर पर गंगा आरती कर उनके लम्बे स्वास्थय की कामना की. वह स्वस्थ रहें मां गंगा का आशीर्वाद और केदार बाबा की कृपा उन पर हमेशा बना बनी रहे. यही हमारी प्रार्थना है. संस्था के सभी पदाधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. संस्था के अध्यक्ष रीना उनियाल, सचिन, अमिताभ उनियाल, उपाध्यक्ष रोशनी रतूड़ी, कोषाध्यक्ष योगेश उनियाल, सहसंयोजक ममता नेगी और भी कई पदाधिकारी इस दौरान उपस्थित थे.

–
