मुनि की रेती : CDO वरुणा अग्रवाल ने किया पूर्णानंद खेल मैदान का निरिक्षण, आगामी सरस मेले को देखते हुए


मुनि की रेती : मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल वरुणा अग्रवाल द्वारा आगामी राष्ट्रीय स्तर के सरस मेले (06 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2025) की तैयारी हेतु पूर्णानंद खेल मैदान, मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत को 25 सितंबर से मेला समाप्ति तक मैदान को आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही मैदान में चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए पुष्पेन्द्र चौहान, एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिड़ियाल, खंड विकास अधिकारी नरेंद्रनगर श्रुति वत्स, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।