मुनि की रेती : 13 फर्जी बाबा पकड़े पुलिस ने, ऑपरेशन कालनेमि के तहत

- ऑपरेशन_कालनेमि_के_अंतर्गत_मुनि_की_रेती_पुलिस #द्वारा_की_गई_13_ढोंगी_बाबाओं_पर_कार्यवाही

1-वेद राम पुत्र छोटेलाल निवासी फिरोजपुर उत्तर प्रदेश
2-रंजीत पुत्र मानसिंह निवासी अमरोहा उत्तर प्रदेश
3-अरुणाचल पुत्र सूर्य निवासी तिरुवन्नामलाई तमिलनाडू
4-पवन पुत्र बाल किशन निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
5-राकेश पुत्र मनीलाल निवासी बेतिया बिहार
6-नंद किशोर पुत्र भरत शाह निवासी बेतिया बिहार
7- रामपाल पुत्र काशीराम नि० बरनावा थाना बिनौला बागपत
8-काशी पुत्र सरदार सिंह निवासी जयपुर राजस्थान
9-देव बहादुर पुत्र यज्ञ बहादुर डांगी निवासी नेपाल
10-अशोक सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी -वार्ड नं03 बिशनपुर बेगुसराय बिहार
11-सुभाष चन्द्र काला पुत्र मोहन लाल नि देवोखाल पौड़ी गढ़वाल।
12-श्यामानंद पुत्र सुधारमानंद स्वर्गाश्रम पौड़ी गढ़वाल
13-भूतनाथ निवासी हिमाचल प्रदेश (उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह काफी समय से पुरानी चौकी तपोवन के पास एक खंडहर में अपने परिवार सहित रह रहा था जिसको चौकी तपोवन द्वारा आर्थिक सहायता देकर उसके घर जनपद हिमाचल प्रदेश हेतु हिमाचल जाने वाली बस में बैठाया गया.
