मुनि की रेती :सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन शाखा मुनि की रेती-ढालवाला के त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं निर्वाचन कार्यक्रम में शामिल हुई नीलम विजल्वाण


मुनि की रेती : शुक्रवार को सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन शाखा मुनि की रेती-ढालवाला के त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं निर्वाचन कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने शिरकत की. उन्हूने अपने संबोधन में कहा, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का अनुभव और योगदान समाज के लिए अनमोल धरोहर है। उनकी सेवा, निष्ठा और अनुशासन से हम सभी को प्रेरणा मिलती है। उनकी समस्याओं को सुनकर, समाधान हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।मैं संगठन के सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देती हूँ। नगर पालिका प्रशासन हमेशा वरिष्ठ नागरिकों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सम्मान और हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।आप सभी का सहयोग एवं आशीर्वाद नगर की सेवा के लिए बना रहे।
