मुनि की रेती : पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण पहुंची रामलीला मैदान में महाध्वज स्थापना कार्यक्रम में

Ad
ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण पहुंची मां गंगा रामलीला समिति (रजि.) 14 बीघा द्वारा महाध्वज स्थापना कार्यक्रम में. इस दौरान उन्होंने सभी को बधाई और शुभकामनायें दी. कहा पर्व, परम्परा हमारे समाज को जोड़ने का काम करते हैं. साथ ही युवा पीढ़ी को इससे काफी कुछ सीखने को मिलता है. चतुर्थ श्री रामलीला मंचन कार्यक्रम से पूर्व 14 बीघा रामलीला मैदान में हनुमान ध्वज पूजन कार्यक्रम एवं संगीतमय सुंदरकांड कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों ने जय श्री राम के जयकारों के साथ 14 बीघा निवासी देवेंद्र दत्त जोशी  के निवास स्थान से महाध्वज को  लेकर रामलीला मैदान नया पुल में विधिवत पूजा अर्चना कर स्थापित किया.  शाम को समिति की ओर से संगीतमय सुंदरकांड कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, सभासद गजेंद्र सिंह सजवाण, आसाराम व्यास, हृदयराम सेमवाल, गुरु प्रसाद बिजल्वाण, अनिल रावत, महावीर खरोला, मनोज मलासी, मां गंगा रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप परमार, उपाध्यक्ष प्रदीप सकलानी, महासचिव अनिल बडोनी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र उनियाल, मंत्री गंगा रावत, मंत्री अर्पित रावत  आदि उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English