मुनि की रेती :नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने शिरकत की गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में


मुनि की रेती : रविवार को हिंदी दिवस पर, चंद्रा पैलेस ढालवाला में गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुनि की रेती ढालवाला नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण भी मौजूद रहीं. इस अवसर पर उन्हूने कहा, समिति के अध्यक्ष आसाराम व्यास , आवाज साहित्यिक संस्था के अध्यक्ष अशोक क्रेजी एवं संस्कार शाला-परिवार के संरक्षक महेश कुड़ियाल द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित “सम्मान समारोह” कई लोगों को सम्मानित किया गया. जिसमें सुरकंडा देव डोली उपासक अजय बिजलवाण , केशव स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज एवं महंत मनोज द्विवेदी के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर साहित्य, संस्कृति और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। हिंदी हमारी आत्मा की भाषा है, यह केवल संप्रेषण का साधन नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और पहचान की धरोहर है। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी आयोजकों को साधुवाद एवं सम्मानित प्रतिभाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।




