मुनि की रेती: लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने किया कावड़ियों का स्वागत, SSP टिहरी ने किया कार्यक्रम का शुभारम्भ

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती/ऋषिकेश : लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा आज जानकी सेतु के निकट मुनि की रेती पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कावड़ियों का माला पहनाकर, पुष्प वर्षा, हलवा, पानी, जूस, बिस्किट आदि देकर स्वागत किया.वहां से  उन्हें नीलकंठ महादेव के लिए  शुभकामनायें देकर विदा किया l कार्यक्रम का शुभमुहूर्त टिहरी जिले के  पुलिस अधीक्षक  आयुष अग्रवाल  द्वारा किया गया lइस अवसर पर एसएसपी  ने कावड़ियों को स्पस्ट सन्देश भी दिया कि उत्तराखंड देवभूमि है यहाँ सभी का स्वागत व सम्मान है. पुलिस काँवड़ियों की सेवा के लिए तत्पर है,  किन्तु जो काँवड़िये उत्पात करेंगे उनकी खैर भी नहीं है. पुलिस उनसे सख़्ती से निपटेगी l क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष विनीत चावला ने बताया कि आज से यात्रा पुनः रफ़्तार पकड़ रही है. एक अच्छा सन्देश देने हेतु पुलिस के साथ मिलकर  क्लब द्वारा  कँवड़ियों को शुभकामनायें देते हुए नीलकंठ महादेव के लिए विदा किया जा है.  उन्होंने यात्रियों से शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा पूर्ण करने का आग्रह किया lकहा कि यात्रा शांतिपूर्ण होने से रास्ते में सामान बेचने वाले हज़ारो  लोगों  को भी रोजगार मिलता है.  जिनके परिवारों की दुवाएं भी कावड़ियों को मिलती है lइस अवसर पर सचिव शिवम अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक विनीत शर्मा,महेश किंगर,दिनेश अरोड़ा, अभिनव गुप्ता,विकास गोयल आदि उपस्थित रहे l

Related Articles

हिन्दी English