मुनि की रेती : १४ बीघा स्थित इस स्कूल में गृह परीक्षाफल घोषित शत प्रतिशत परिणाम पर छात्राओं और अभिभावकों में ख़ुशी की लहर 

Ad
ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती :   विद्यालय जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज १४ बीघा मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल की प्रधानाचार्य  रजनी रावत  और परीक्षा प्रमुख  प्रदीप रावत  एवं  कविता नेगी  ने विद्यालय गृह परीक्षाओं सत्र 2024-25 की घोषणा की । परीक्षा प्रमुख  प्रदीप रावत के अनुसार विद्यालय में सत्र 2024-25 की कुल छात्रा संख्या 418 रहीं जिसमे उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कुल पंजीकृत छात्राएं 152 रहीं और गृह परीक्षाओं में कुल छात्रा 266 रहीं जिसमे कुल उत्तीर्ण छात्राएं 206 कुल प्रोतीर्ण 60 रहीं । विद्यालय की गृह परीक्षाओं का परीक्षा फल प्रतिशत 100% रहा । जूनियर वर्ग में सर्वोच्च अंक खुशी त्रिपाठी कक्षा 8 ने 1922/2000 अंक 96.1% लाकर प्राप्त किये सीनियर वर्ग में वेष्णवी अमोली कक्षा 9 ने 931/1000अंक 93.1% लाकर प्राप्त किये । कक्षावार परिणाम में कक्षा 6 में प्रतिभा यादव ने 1718/2000 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान ऋचा भट्ट ने 1707/2000 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और खुशी कुकरेती ने 1640/2000 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 7 में भूमिका ने 1893/2000 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान आकांशा मंडल ने 1861/2000 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और प्रियांशी ने 1832/2000 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 8 में खुशी त्रिपाठी ने 1922/2000 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान चाँदनी ने 1893/2000 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और सौम्या बिजलवान ने 1856/2000 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कक्षा 9 अ में शालिनी विश्वकर्मा ने 746/1000 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अपूर्वा नेगी ने 736/1000 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और आयुषी गर्ग ने 713/1000 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 9 ब में वेष्णवी अमोली ने 932/1000 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अंशिका कंसवाल ने 900/1000 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और कोमल नेगी ने 838/1000 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 11 अ प्रिया मिश्रा ने 814/1000 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान मानसी रावत ने 724/1000 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और वंदना रावत ने 679/1000 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 11 ब में संस्कृति चमोली ने 891/1000 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्रियंका भंडारी ने 815/1000 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और कशिश राठौड़ ने 751/1000 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 11 स में सनप्रीत ने 883/1000 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान वर्षा ने 826/1000 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और काकुल पाल ने 761/1000 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय की प्रधानाचार्य  रजनी रावत जी, विद्यालय संरक्षक  महेश कुड़ियाल जी, विद्यालय अध्यक्ष  रोशन रतूड़ी ,विद्यालय व्यवस्थापक  देवेंद्र कुड़ियाल  और प्रबंध समिति सदस्या  बीना जोशी  ने सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया और सभी छात्राओं को शत प्रतिशत सफलता के लिये शुभकामनाएँ प्रेषित की । इस अवसर पर  दुर्गा प्रसाद थपलियाल,  शांति प्रकाश , सतीश रतूड़ी , विक्रम भास्कर, रेनू भट्ट , लक्ष्मी जोशी, अर्चना उनियाल ,  विनीता बिजलवान जी, कविता ध्यानी,  उषा घिल्डियाल, आशा असवाल, नमिता सेमवाल, रंजना रावत, बिंदु,कुमारी सीमा यादव  और कुमारी निधि रमोला उपस्थित रहे.

Related Articles

हिन्दी English