मुनि की रेती : गाय को मारी टक्कर, पुलिस ने रेस्क्यू कर किया प्राथमिक उपचार, विदेशी भी पहुंचे 

Ad
ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती :लक्ष्मण झूला तिराहे पर एक गाय को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. उसके बाद वहां पर काफी देर तक जाम लग गया.  घटना सोमवार की है.  लक्ष्मणझूला तिराहा पर अज्ञात वाहन द्वारा गाय को टक्कर लगने के कारण  गाय के पांव मे चोट आने से गम्भीर रुप से घायल हो गयी जिससे मुख्य सडक मार्ग पर यातायात बाधित हो गया । सूचना पर  यू डी सेमवाल निरीक्षक यातायात के द्वारा  पुलिस बल साथ  मौके पर पंहुचकर उपस्थित चिकित्सकों एंव एनजीओं कर्मियों की सहायता से घायल गाय का प्राथमिक उपचार कराया गया । तदोपरान्त गाय को उठाकर नगरपालिका मुनिकी रेती के वाहन से वीरभगत गौशाला ज्वालापुर हरिद्वार भिजवाया गया ।बाधित यातायात का संचालन सुचारु रुप से किया गया । इस दौरान कई विदेशी पर्यटक भी वहां पर पहुंचे. उन्हूने भी गाय को उपचार देने में मदद की. उनकी गौ भक्ति और सेवा देखकर हर कोई हैरान था.

Related Articles

हिन्दी English