मुनिकीरेती : शुक्र है “बाघ” ने नहीं खाया हमें…कान पकड़े अब नहीं करेंगे “ट्रैकिंग प्रैंकिंग” बोला सुदर्शन, दोस्त संग शिवपुरी के जंगलों में खो गया था

ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती /ऋषिकेश :थाना मुनि की रेती इलाके में मेरठ से दो तीन युवक आये और उनमें से दो युवक जंगल में खो गए, तीसरे ने पुलिस के पास आ कर जानकारी दी. दोनों खो गए करके.रात भर जंगल में रहे, भटकते रहे रास्ता. सुबह SDRF और पुलिस की जॉइंट टीम ने ढूंढा तब दोनों मिले बदहवास हालत में. सुदर्शन तो बोला शुक्र है बाघ ने नहीं खाया…अब नहीं करूँगा ट्रैकिंग…दोनों को टीम ने छह घंटे में ढूंढ निकाला.

रात भर खौफ में रहे दोनों. लोकेशन चेक की तो नीर गाँव के पास के जंगलों में आ रही थी.देखा तो वहीँ मिले दोनों. शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि शनिवार रात 9 बजे शास्त्रीनगर, मेरठ निवासी विशांत सोम ने चौकी पहुंचकर सूचना दी कि वह अपने दोस्त सुदर्शन यादव (23) पुत्र राजकुमार यादव निवासी देवीनगर और पर्व गर्ग (23) पुत्र अजय गर्ग निवासी गांधीनगर, मेरठ, यूपी के साथ ऋषिकेश आया था। रेस्क्यू के बाद एक दूसरे से कह रहे था..“बच गए भाई…..तेरे मम्मी पापा ने अच्छे कर्म कर रखे थे…उत्तराखंड के जंगल हैं भाई ये यहाँ से कोई न बच के जाता..हम बच गए दोनों..अब नहीं निकलेंगे अकेले जंगल. म्हारे वहां के जंगल ऐसे न हैं भाई..अब ना करनी ट्रैकिंग प्रैंकिंग…गाम {ग्रामीण क्षेत्र} में घूम लेंगे “

ALSO READ:  नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

आपको बता दें तीनों दोस्त शिवपुरी में ही ठहरे. बताया कि तड़के 5 बजे दोनों दोस्त समीप मंदिर में जाने की बात कहकर निकले. देर शाम तक वापस नहीं लौटे. उनकी अंतिम कॉल शाम 5.50 बजे आयी थी कि वह जंगल में रास्ता भटक गए हैं. अब उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है.तत्काल इसकी सूचना पौड़ी कंट्रोल रूम को दी गई. इस पर पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए रात में ही जंगल में भटके दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी थी. टीम को उनकी मोबाइल नंबर की लोकेशन नीर गांव के घने जंगल में मिली. देर रात उनकी जंगल में तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया. रविवार सुबह फिर से दोनों युवकों की तलाश एसडीआरएफ की टीम के साथ शुरू कर की गई.ब्रह्मपुरी के पास घने जंगल में सुदर्शन यादव सहमी हालत मिला. पुलिस को देख उसकी जान में जान आई.वहीँ थोड़ी दूर पर पर्व भी मिला.

Related Articles

हिन्दी English