मुनि की रेती : नगर पालिका स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 उत्तराखण्ड में अव्वल नंबर पर आयी तो पर्यावरण मित्र कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के हाथों नवाजे गए
मुनिकीरेती /ऋषिकेश : मुनि की रेती नगर पालिका ने एक बार फिर से अव्वल नंबर आ कर अपने काम और योजना का झंडा गाड़ दिया है. यह बड़ी बात है क्योँकि इस तरह स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल नंबर पर आना मुनि की रेती नगर पालिका ही नहीं बल्कि प्रदेश देश के लिए बड़ी बात है. दरसल, मंगलवार को नगरपालिका मुनी की रेती की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में प्रथम स्थान पर आने पर एक कार्यक्रम का आयोजन सम्मान किया गया. कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक नरेंद्र नगर के सुबोध उनियाल खुद सम्मानित करने पहुंचे.
ब्यस्त समय में से समय निकाल कर सुबोध उनियाल ने न सिर्फ पर्यावरण मित्रों की तारीफ की बल्कि नगर पालिका के कामों और उनके अधिकारियों और नगर पालिका चेयरमैन रोशन रतूड़ी की भी तारीफ की. उनियाल ने कहा “अगर शहर स्वच्छ है तो आप स्वच्छ हैं और आप स्वच्छ हैं तो समझों सब स्वच्छ है. एक सन्देश जाता है लोगों में. पर्यटन की दृष्टि से देखा जाए तो यह क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण हैं देश विदेश से यहाँ पर्यटक आते हैं ऐसे में एक बार फिर से सर्वोच्च पर आना नगर पालिका के काम और लगन को आगे रखता है. साथ ही कहा जनकी बदौलत स्वच्छता में पहले नंबर पर आये हैं उनको सम्मान करना सबसे पहले हमारा कर्तव्य बनता है. मुझे इस पर ख़ुशी है. उनियाल ने कहा हमारी विधानसभा में 4 नगर पालिकाएं हैं नरेंद्र नगर, मुनि की रेती, गजा और अब तपोवन का भी जल्द नोटिफिकेशन जारी होना है. ऐसे प्रदेश में पहली विधानसभा है जहाँ चार चार नगर पालिकाएं हैं, हम ग्रामीण क्षेत्र को शहरी क्षेत्र में विकास के माध्यम से तब्दील करने पर काम कर रहे हैं. आने वाले दिनों में लोगों को इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.”
मुनि की रेती के अध्यक्ष व् कर्मठ युवा चेयरमैन रोशन रतूड़ी ने बताया “साढ़े सात लाख रुपये मिले हैं शासन की तरफ से और हमने सभी कर्मियों को सम्मान दिया हर के खाते में 5715 रुपये आये हैं. सफाई निरीक्षक के हिस्से में 15 हजार आये हैं. यह राशि कर्मचारियों को पद के अनुसार ईनाम राशि दी गई है. नगर पालिका अध्यक्ष व् कर्मठ युवा रोशन रतूड़ी ने पर्यावरण मित्रों की तारीफ करते हुए कहा उत्तराखंड में मुनी की रेती नगर पालिका को स्वच्छ सर्वेक्षण में दूसरी बार प्रथम स्थान मिला है। इसके लिए सभी पर्यावरण मित्र बधाई के पात्र हैं। कोरोना काल के दौरान भी पर्यावरण मित्रों ने जिस शिद्दत के साथ शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा और अपनी जान को जोखिम में डालकर सैनिटाइजेशन किया उसके लिए पर्यावरण मित्रों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। उन्होंने पर्यावरण मित्रों कि हर मदद के लिए आश्वासन भी दिया। रोशन रतूड़ी ने नगरपालिका का सहयोग करने पर स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया। कहा कि यदि स्थानीय लोग पर्यावरण मित्रों का सहयोग नहीं करते तो राज्य के अंदर नगर पालिका मुनि की रेती को प्रथम स्थान प्राप्त करने का सौभाग्य नहीं मिलता। रतूड़ी ने जानकारी दी, कोरोना काल के दौरान फेरी लगाने वाले कुल 131 लोग जो प्रभावित हुए थे यानी उनका काम प्रभावित हुआ था उनको सरकार की तरफ से दो-दो हजार रुपये प्रोत्शाहन राशि देने का जो ऐलान हुआ था उसकी भी आज शुरुवात की गयी. ताकि गरीब तबके के ब्यक्ति को कुछ न कुछ आर्थिक मदद हो सके.
कॉफी मशीन लांच, कूड़ा लाओ कॉफी पी जाओ-
कार्यक्रम के दौरान आज एक कॉफी मशीन भी लांच की गई. लोग कूड़ा थैले में भर के लाएं और कॉफी फ्री में पी के जाएँ. इसके अलावा जो कूड़ा लाएंगे उनका नामांकन भी होगा साथ ही हफ्ते में एक डरा निकाला जायेगा जिसमें जो जीतेगा उसको ईनाम दिया जायेगा. यह जानकारी अधिशासी अधिकारी (EO) बद्री प्रसाद भट्ट ने दी. लोगों में जागरूकता और रोचकता पैदा करने के उद्देश्य से यह योजना लागू की गई ताकि लोग कूड़ा को जहाँ तहँ न फेंके और साफ़ सफाई रखें अपने आस पास. नगर पालिका चेयरमैन रोशन रतूड़ी ने बताया इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को बल्कि पर्यटकों को भी फायदा होगा.
मुनि की रेती नगर पालिका का दांया हाथ चला गया, अब हमें और गंभीर हो कर काम करना होगा : रोशन रतूड़ी
नगर पालिका में सारी योजना और योजनाओं को क्रियान्वन या कहें इन सब चीजों के चाणक्य कहे जाने वाले अधिशासी अधिकारी (EO) बद्री प्रसाद भट्ट का आज अंतिम दिन था पालिका में सेवा का. उनका यहाँ से ट्रांसफर हो गया है वे डोईवाला कल से कार्यभार ग्रहण करेंगे.
चेयरमैन रोशन रतूड़ी ने भावुक मन से कहा 70 फीसदी भट्ट जी की वजह से हम सफल हो पाए हैं. भट्ट जी ने न सिर्फ अधिकारी के तौर पर बल्कि भावनात्मक रूप से जुड़ कर भी यहाँ पर कार्य किया है. उनका हम हमेशा याद करते रहेंगे. वहीँ बद्री प्रसाद भट्ट का कहना था ट्रांसफर एक रूटीन प्रक्रिया हैं, हमें जो जहाँ जो जिम्मेदारी दी जाती है हम करते हैं पूरा. यहाँ गंगा किनारे काम करना अच्छा अनुभव रहा मेरा. अब मेरी कोशिश रहेगी डोईवाला में भी कुछ अच्छा कर सकूँ यही प्रयास रहेगा. इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारियों और चेयरमैन रोशन रतूड़ी ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर भट्ट को विदा किया.
वहीँ इस शानदार कार्यक्रम के दौरान ऋषिकेश मंडी अध्यक्ष विनोद कुकरेती, महिला मोर्चा प्रदेश सचिव बीना जोशी, सभासद मीनू सुभाष चौहान, बिन्नू चौहान, गजेंद्र सजवाण, विनोद सकलानी, हिकमत नेगी, कौशल चौहान, निरीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पवार, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, लिपिक विकास सेमवाल, कर संग्रहकर्ता केतन कुमार, पर्यावरण मित्र,सभासद आदि लोग उपस्थित रहे.