मुनिकीरेती :जल पुलिस के जवान भाई बहन की जिंदगी बचा लाये नाव घाट पर…जानें


मुनि की रेती : गुरूवार को दिनांक 27/3/25 को समय लगभग 13:10 बजे पांच (5) सदस्यों का एक दल हरिद्वार से नाव घाट मुनिकीरेती पर गंगा स्नान करने आया था. जिसमें से गंगा स्नान करते समय 2 सदस्य गंगा नदी के तेज बहाव में आ गये जल पुलिस टीम के द्वारा दोनों सदस्यों का सकुशल रेस्क्यू किया गया। जिन्हे 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया. परिवार के बाकी सदस्यों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।
रेस्क्यू किये गए व्यक्तियों का नाम-
1-विष्णु गुप्ता पुत्र राजीव गुप्ता 14 वर्ष
2- इच्छा गुप्ता पुत्री राजीव गुप्ता 16 वर्ष
जल पुलिस रेस्क्यू टीम के कर्मचारीयों के नाम-
हेड कांस्टेबल सुभाष ध्यानी
हेड कांस्टेबल विदेश चौहान
गोताखोर पुष्कर रावत
गोताखोर महेंद्र चौधरी
बोट चालक चंद्र प्रकाश नागर,
बोट परिचालक सोनू कुमार