शीतलहर से बचाव हेतु नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने पर्यावरण मित्रों को जैकेट वितरित की

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : शीतलहर से बचाव हेतु नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने पर्यावरण मित्रों को जैकेट वितरित की।पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। जिस कारण यहां नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरस्त बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है। किन्तु पर्यावरण मित्रों की कार्य निष्ठा के कारण नगर क्षेत्र में स्वच्छता कायम रहती है। बताया कि बीते कुछ हफ्तों से शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिसके तहत पर्यावरण मित्रों को शीतलहर से बचाव हेतु जैकेट वितरित की गई हैं। मौके पर सभासद विनोद सकलानी, अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, मुख्य सफाई निरीक्षक नितिन सती, सफाई निरीक्षक कमल चौहान आदि उपस्थित थे।
ALSO READ:  आज का युवा देश की तकदीर बदलने की क्षमता रखता है :  अनिता ममगाईं

Related Articles

हिन्दी English