नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला  अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण छुट्टी के दिन निकली वार्डों के भ्रमण पर, जानी समस्याएं

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • वाकई, जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा हो …जो रविवार छुट्टी वाले दिन भी घर पर नहीं…वार्डों में भ्रमण के लिए निकली नीलम बिजल्वाण
  • नगर  के सम्मानित नागरिकों को नगर पालिका की सारी सुविधाएं और बेहतर तरीक़े से मिले विकास और बेहतर तरीक़े से हो ये मेरी प्राथमिकता है-नीलम बिजल्वाण

मुनि की रेती : (मनोज रौतेला)  नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला  अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण रविवार को वार्डों के भ्रमण के लिए निकली. उन्हूने लोगों से मिलकर जाना समस्या का हाल. इस दौरान उन्होंने कहा,  #मेरा_प्रयास_हर_समस्या_का_हो_निवारण हो. रविवार को छुट्टी का दिन था, फिर से वे अकेले ही निकल पड़ी वार्डों में भ्रमण के लिए. इस दौरान  नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला के अंतर्गत वार्डों में भ्रमण किया.  क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता जनार्दन की समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया.लोगों से  बोली, मैं क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्याओं की निदान को लेकर हमेशा प्रयासरत रहूंगी. नगर  के सम्मानित नागरिकों को नगर पालिका की सारी सुविधाएं और बेहतर तरीक़े से मिले विकास और बेहतर तरीक़े से हो ये मेरी प्राथमिकता है.

ALSO READ:  नरेंद्र नगर : माँ पावकी देवी पर्यटन विकास समिति के सौजन्य से पावकी देवी बागी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English