मुनि की रेती पुलिस की ताड़बतोड़ कार्रवाई मिशन मर्यादा के तहत…90 लोगों के खिलाफ…जानिए मामला

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले , 90 लोगो के विरुद्ध टिहरी पुलिस की कठोर कार्यवाही व जुर्माना किया गया है.      उत्तराखंड पुलिस के पुलिस महानिदेशक महोदय के द्वारा उत्तराखंड मे आये बहरी व्यक्तियों के द्वारा गंगा तटो, घाटो, गंगा किनारे, पानी के झरनो आदि जगहों पर नशा, गन्दगी, अभद्रता आदि करने वालो के विरुद्ध मिशन मर्यादा चलाया हुआ है।
जिसके अनुपालन में जनपद टिहरी गढ़वाल के पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ समस्त थाना प्रभारी को ऐसी जगह पर लोगों को जागरूक करने हेतु माइक के द्वारा जागरूकता अभियान चलाने हेतु आदेशित  किया गया है, जिसके अनुपालन में थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा लगातार उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए गंगा घाटों, गंगा किनारे, राम झूला, लक्ष्मण झूला आदि जगहों पर लगातार माइक के माध्यम से प्रचार प्रसार कर लोगों को गंदगी ना फैलाने हेतु जागरूक किया जा है, एवं लगातार अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर चेकिंग अभियान भी चलाया जाता है।जिसके क्रम में आज दिनांक 11 जून 2024 को मुनी की रेती पुलिस द्वारा अलग-अलग जगह पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें….
1- ऐसी जगह पर शराब पीने वाले व्यक्तियों
2- गंगा किनारे हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों
3- घाटों पर हल्ला कर अश्लीलता करने वाले व्यक्तियों
4- तीर्थ स्थान पर गंदगी फैलाने वाले व्यक्तियों
5- ऐसे व्यक्तियों के वाहनों की चेकिंग आदि के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।
जिसके क्रम में
1-  थाना मुनिकीरेती की चौकी क्षेत्रातर्गत तपोवन क्षेत्र के नीर गड्डू, नीम बीच, साईघाट एवं गऊघाट पर चेकिंग कर शराब पीने, गंदगी करने व अमर्यादित आचरण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 50 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर कुल ₹12,500/- (बारह हजार, पांच सौ रुपये) जुर्माना व 50 व्यक्तियों के विरुद्ध कोटपा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर कुल ₹1200/- (बारह सौ रुपये) जुर्माना वसूला गया।
2- चौकी कैलाशगेट क्षेत्रान्तर्गत खारास्रोत, कैलाशगेट, पीडब्लूडी तिराहा, मधुबन तिराहा पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, गंदगी फैलाने व अमर्यादित आचरण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर 40 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर कुल 10,000/- (दस हजार रुपये) जुर्माना व 20 व्यक्तियो के विरुद्ध कोटपा के अंतर्गत कार्रवाही कर ₹200 जुर्माना वसूल किया गया।     यात्रा सीजन के दृष्टिगत मुनि की रेती पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था बनाते हुए ऐसी जगह पर भी लगातार चेकिंग अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English