मुनि की रेती :कौडियाला के पास बिहार का युवक गंगा नदी में बहा, SDRF जुटी सर्च अभियान में

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : ऋषिकेश-बद्रीनाथ राज मार्ग पर  कौड़ियाला के पास  बिहार का एक युवक नदी में नहाने के दौरान गंगा  नदी में डूब गया. नदी में  अत्यधिक बहाव में आने से युवक बह गया. वह अपने अन्य 4 दोस्तों के साथ चोपता से घूमकर आ रहा था. सभी दोस्त  वहीँ रुक कर  नदी में नहाने चले गए. SDRF ब्यासी  सब इंस्पेक्टर  हेमंत डुंगरियाल की  टीम कर रही है सर्च.  जिला पुलिस भी घटनास्थल  पर मौजूद है. इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़,  मुनि की रेती थाना अंतर्गत यह इलाका पड़ता है.  डूबे  युवक का नाम है आदित्य कुमार पिता का नाम अजय कुमार निवासी सन वर्षा थाना सन वर्षा जिला सीतामढ़ी बिहार उम्र 23 वर्ष. सभी लोग  चोपता से आ रहे थे. फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया है युवक का. 

Related Articles

हिन्दी English