मुनि की रेती : 14 बीघा वार्ड संख्या 5 में महिला ने की फांसी लगाकर आत्महत्या 

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती :ढालवाला इलाके में 14 बीघा में वार्ड पांच में किरन (26) नाम की महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्स ऋषिकेश पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
सूचना में मुताबिक, महिला किरन कैंतुरा पत्नी सचेन्द्र कैंतुरा निवासी बास काटल गूलर, थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल, हाल निवासी प्रेम लाल उनियाल के मकान 14 बीघा निकट पारिजात स्कूल वाली गली मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल.  यहाँ पर किराए पर अपनी पति के साथ यहाँ पर रहती थी । खुद वह नजदीक ही एक बेकरी में नौकरी करती थी।बताया जा रहा है महिला का पति विदेश में था कुछ समय पहले स्वदेश लौटने के बाद तबीयत खराब होने के चलते कुछ दिन पहले ऑपरेशन भी हुआ था।  एक दिन पहले सास और पति गाँव गए थे. उसके बाद महिला ने अपनी मां को भी फोन किया था। नजदीक ही महिला की मौसी भी रहती है. उनको भी फोन किया था. आस पड़ोस में लोगों ने बताया कुछ दिनों से किरन परेशान भी दिख रही थी. परेशानी की असली वजह क्या थी उसका अभी नहीं पता चल पाया है. महिला ने शुक्रवार को  शाम के वक्त घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नजदीक रहने वाली मौसी घर पहुंची तो वह फंदे से लटकी मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है. मृतका के माता पिटा व्जां अन्चय परिजन मौके पर पहुँच गए थे पुलिस द्वारा मृतका का शव उनको दिखाया गया. जांच  टीम द्वारा  मायके और ससुराल पक्ष से पूछताछ की की जा रही है और जांच जारी है.

Related Articles

हिन्दी English