मुनि की रेती : जेसीबी की सहायता से खाराश्रोत नदी किनारे एक पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया

ख़बर शेयर करें -
मुनिकीरेती :  नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की क्यूआरटी(क्विक रिस्पांस टीम) ने जेसीबी की सहायता से खाराश्रोत नदी किनारे एक पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया।अधिशासी अधिशासी अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की क्यूआरटी जेसीबी के संग खाराश्रोत नदी में पहुंची। यहां नदी किनारे  अवैध रूप से पक्का अतिक्रमण कर रहे अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। कर अधीक्षक अनुराधा गोयल ने बताया कि खाराश्रोत नदी में अवैध रूप से पक्का अतिक्रमण किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है। मौके पर सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, कर संग्रहकर्ता केतन शर्मा, जेसीबी चालक अजय मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English