मुनी की रेती : 40 (चालीस) “खाली ड्रम” और उसके अंदर भारी भरकम पत्थर क्योँ रखे पुलिस ने सड़क पर…जानिये

ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती : चारधाम यात्रा वीकेंड पर यात्रियों की यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने बनाई सुदृढ़ व्यवस्था. कुछ दिन पूर्व मुनी कि रेती क्षेत्र में यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तो पाया कि चारधाम यात्रा वीकेंड पर हरिद्वार की तरफ से आने वाले छोटे बड़े/वाहनो की अत्यधिक भीड़ आ रही है. यात्री वाहन चारधाम यात्रा मार्ग पर जाने से पूर्व अपने वाहनों में चौकी ढालवाला क्षेत्र अंतर्गत स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप तथा रिलायंस पेट्रोल पंप से तेल भरवा रहे हैं. आने वाले वाहनों को सड़क क्रास करके पेट्रोल पंप पर जाना पड़ रहा है, जिस कारण हरिद्वार की तरफ से आने वाले यात्री वाहनों से अत्यधिक असुविधा तथा जाम की स्थिति बनी हुई है तथा कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। सम्बंधित मामले में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के द्वारा भी यातायात व्यवस्था बनाने हेतु उचित निर्देश दिये थे. जिसके अनुपालन मे क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर व क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुनि कि रेती के साथ चौकी प्रभारी ढालवाला/एसस.एस.आई मुनि कि रेती व साथी कर्मचारी के साथ नटराज से ढालवाला क्षेत्र में शांति व्यवस्था/यातायात व्यवस्था के दौरान-

ALSO READ:  ऋषिकेश में आबकारी की रेड, जाटव बस्ती बनखंडी से ३ महिलायें गिरफ्तार

1- पीडब्ल्यूडी विभाग से समन्वय स्थापित किया गया तथा 40 (चालीस) खाली ड्रम लेकर उन पर लाल/सफेद/पीला पेंट करवाकर, रिफलेक्टर बनवाये गये।

2-वाहनों के आवागमन हेतु वनवे यातायात की व्यवस्था बनवाई गई। जिससे दूसरी साइड का वाहन पेट्रोल लेने के लिए रोड क्रॉस कर पेट्रोल पंप की तरफ ना जाए।

3-यातायात व्यवस्था हेतु दो (2) सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए।

पुलिस द्वारा बनाई गई यातायात व्यवस्था से स्थानीय लोगों तथा यात्री वाहन चालकों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों तथा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की गई।

ALSO READ:  अभिनेता अनिल कपूर भाई बोनी कपूर संग पहुंचे परमार्थ निकेतन, गंगा आरती में किया सहभाग

Related Articles

हिन्दी English