मुनि की रेती : “ग्राम ग़ोष्ठी” का आयोजन हुआ जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज १४ बीघा में

मुनि की रेती : जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज १४ बीघा मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल द्वारा गीता आश्रम रामझुला ऋषिकेश में ग्राम ग़ोष्ठी का आयोजन हुआ.
गुरूवार को जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर १४ बीघा द्वारा विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की शैक्षिक परिपाटी के अनुसार गीता आश्रम रामझुला ऋषिकेश में ग्राम ग़ोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि चन्द्रमित्र शुक्ल, प्रबंधक श्री गीता आश्रम और भानुमित्र शर्मा, उपप्रबंधक श्री गीता आश्रम रहे विद्यालय प्रधानाचार्य रजनी रावत एवं मुख्य अतिथि द्वारा विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित ना केवल भारत वर्ष अपितु विश्व भर में सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिरों द्वारा छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ चरित्र ज्ञान संस्कार में परिष्कृत करके देश को शिक्षा के क्षेत्र में विश्व गुरु बनाने के लक्ष्य को पूर्ण करने के साथ साथ संस्कार केंद्रों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोढ शिक्षा निसुलक चिकित्सा सामुदायिक स्वच्छता और सामाजिक समरसता का संदेश उपस्थित ग्राम वसियों को दी मीडिया प्रभारी प्रदीप रावत द्वारा विधालय जयदेव प्रसाद उमा दत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 14 बीघा द्वारा क्षेत्र में बालिका शिक्षा के सत्र 2000 से लगातार उत्कृष्ट प्रयासों के इतिहास एवं विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की कार्यशैली पर विचार रखे गये. इस अवसर पर शांति प्रकाश पांडेय ,कविता नेगी,कविता ध्यानी, लक्ष्मी जोशी, रेनु भट्ट , विनीता बिजलवान, अर्चना उनियाल , उषा घिलढ़ियाल ,आशा असवाल, रंजना रावत, नमिता सेमवाल,सीमा ,सुषमा भट्ट , माला गुंसोलाआदि मौजूद रहे।