मुनि की रेती : पूर्व भाजपा विधायक का वाहन सीज, आचार संहिता में विधायक की पट्टी लगाए वाहन घूम रहा था

मुनि की रेती :पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ का वाहन पुलिस ने सीज कर दिया है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मुनि की रेती पुलिस ने भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ का वाहन सीज कर दिय है. पुलिस का कहना है यातायात नियमों का उल्लाघंकारने पर्निमानुसार कार्रवाई की गयी.
मंगलवार रात खराश्रोत के पास अंग्रेजी शराब की दुकान के पास एक वाहन सड़क पर खडा था. वाहन पर विधायक की पट्टी लगी थी. जबकि आचार संहिता लगी हुई है ऐसे में वाहन पर नहीं लागा सकते हैं. प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया वाहन में कोई विधायक मौजूद नहीं था. कागज़ मांगने पर वाहन में बैठे ब्यक्ति ने कोई कागज़ नहीं दिखाया. जो लोग बैठे थे उन्हूने बताया वाहन पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ का है. आचार संहिता लगी हुई है इसके बावजूद हूटर और विधायक की पट्टी लगाए हम रहे थे. विधायक के आगे पूर्व भी नहीं लिखा था. जब वाहन पूर्व विधायक का ही बताया जा रहा है. राठौड़ ने बताया मेरे कुछ रिश्तेदार चल रहे थे आगे आगे. मैं पीची आ रहा था . प्रभारी निरीक्षक से बात करने पर वह नहीं माने और वाहन सीज कर दिया. इससे पहले एक विडियो भी इन्हीं जनाब का वायरल हो रहा था एक महिला के बाल संवार रहे हैं. महिला कोई अभिनेत्री बताई जा रही है. इस मामले में राठौड़ ने बतया वह किसी फिल्म का हिसा था.