मुनि की रेती : ढाई सौ वेंडर्स को दी गयी विशेष ट्रेनिंग सर्व सेफ फ़ूड कार्यक्रम के तहत

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : दो दिन से नगर पालिका मुनि की रेती में नेस्ले इंडिया और नेशनल एसोसिएशन आफ़ इंडिया (Nasvi)के द्वारा सर्व सेफ फूड कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। कार्यक्रम में ठेली पर खाना बनाने वाले चाय बनाने वाले जूस वाले गोल गप्पे वाले, छोले भटूरे वालों को दिल्ली से आई ट्रेनर शिया मिश्रा ने ठेली के आगे पीछे साफ सफाई और ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार खुद भी साफ रहना खाना बनाने से लेकर सर्व करने तक सभी बातों पर वेंडर्स को ट्रेनिंग दी।दो दिन के कार्यक्रम में लगभग आस पास के क्षेत्रों के लगभग   250 वेंडरों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नगर पालिका के EO तनवीर सिंह मारवाह जी के द्वारा वेंडर्स को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। साथ साथ ही EO तनवीर सिंह मरवाह जी द्वारा सभी वेडर्स को निर्देशित किया गया की ट्रेनर द्वारा जो भी बातें समझाई गई उसे पर अमल किया जाए। कार्यक्रम में जानकी पुल के वंडर्स लीडर जितेंद्र और नासवी की ओर से राजीव उपाध्याय जी शानू आदि उपस्थित रहे। इस पूरे कार्यक्रम की देखरेख की जिम्मेदारी Nasvi की ओर से ऋषिकेश नगर निगम के वेंडर्स लीडर यशवंत सिंह रावत जी की थी। 50 वेंडर्स को कल सुबह ट्रेनिंग दी जाएगी जिनको आज ट्रेनिंग नहीं दी जा सकी बाकी बचे हुए बेंडर्स को अगले कार्यक्रम में ट्रेनिंग दी जाएगी।

Related Articles

हिन्दी English