मुनि की रेती : SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम को नगरपालिका परिषद, मुनिकीरेती व क्रेजी फेडरेशन द्वारा किया गया सम्मानित 

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती :  SDRF को किया गया सम्मानित. पूर्णानंद खेल मैदान मुनिकीरेती में आयोजित क्रेजी पर्यटन व विकास मेला कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका परिषद, मुनिकीरेती व क्रेजी फेडरेशन समिति द्वारा SDRF ढाल वाला टीम को आपदा व अन्य घटनाओं में किये जा रहे रेस्क्यू के  कार्यो में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।इस दौरान प्रभारी  स्पेक्टर कविन्द्र सजवाण, ओमप्रकाश, रविन्द्र, सुमित नेगी, अनूप रावत, मातवर सिंह, राहुल और अमित मौजूद रहे. आपको बता दें, आपदा के समय या बड़ी दुर्घटना हो जाती है या फिर गंगा नदी में कोई डूब जाता है ऐसे समय में SDRF की इस इलाके में बड़ी अहम भूमिका होती है.

Related Articles

हिन्दी English