मुनि की रेती : विद्यालय जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 14 बीघा का हाई स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत

मुनि की रेती : मंगलवार को जैसे उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ. 14 बीघा मुनि की रेती स्थित विद्यालय जयदेव प्रसाद उमादत्त कुड़ियाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का शानदार रिजल्ट देख हर कोई खुश था. यह विद्यालय 14 बीघा मुनि की रेती में स्थित है. सबसे प्रतिष्ठित विद्यालयों में इसका नाम शुमार है. मंगलवार को उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा सत्र 2023-24 का परिणाम घोषित हुआ। विद्यालय द्वारा जो जानकारी दी गयी उसके मुताबिक़, विद्यालय में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 100% रहा जिसमें कुल पंजीकृत 54 छात्राओं में प्रथम श्रेणी 39 , द्वितीय श्रेणी 14, तृतीय श्रेणी 01, रहीं। जिसमें विशेष योग्यता 16 छात्राओं ने प्राप्त की। इसी प्रकार इंटरमीडिएट मे परीक्षा परिणाम 96% रहा जिसमें प्रथम श्रेणी 51, द्वितीय श्रेणी 14, तृतीय 01 रहीं जिसमें विशेष योग्यता 18 छात्रायें रही.
हाईस्कूल में विशेष योग्यता प्राप्त करने वाली छात्रायें प्रियंका भंडारी 465/500 (93%) , कशिश राठौर 455/500(91%),नीलम रावत 444/500 (88.8%),वर्षा भट्ट 430/500 (86%), सनप्रीत 428/500(85.6%),समीक्षा भट्ट 396/500(79.2%),अंकिता सजवान 392/500(78.4%), तनुष्का 390/500 (78%), स्वाति कलूडा 384/500(76.8%),और स्वीकृति सेमवाल 382/500 (76.4%) रहीं। इंटरमीडिएट में विशेष योग्यता प्राप्त करने वाली छात्रायें मीनाक्षी कला वर्ग 443/500 (88.6%), समीक्षा रावत कला वर्ग 438/500 (87.6%), अनुष्का देशवाल विज्ञान वर्ग 428/500 (85.6%),मेघा भट्ट विज्ञान वर्ग 428/500 (85.6%) , स्मृति पाँवर कला वर्ग 415/500 (83%), आरती पाल विज्ञान वर्ग 406/500 (81.2%) , मानसी वाणिज्य वर्ग 406/500(81.2%) ऋतिका गुसाँईं विज्ञान वर्ग 405/500 (81%) , कोमल जोशी कला वर्ग 403/500(80.6%), दीया जोशी विज्ञान वर्ग 403/500(80.6%) रही. समस्त छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी रावत जी और परीक्षा प्रमुख प्रदीप रावत , कविता नेगी जी ने समस्त विद्यालय परिवार और प्रबंध समिति सहित हार्दिक शुभकामना और बधाई दी इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद थपलियाल, शांति प्रकाश पाण्डे, सतीश रतूड़ी, कविता ध्यानी, लक्ष्मी जोशी , रेणु भट्ट, अर्चना उनियाल, विनीता बिजलवान,उषा घिल्डियाल, आशा असवाल,नमिता सेमवाल, रंजना रावत, बिंदु सिंह, कुमारी सपना , सीमा, और सेविका सुषमा भट्ट, माला गुंसोला उपस्थित रहे.