मुनि की रेती : पुलिस की कार्रवाई से जम्मू से गुमशुदा नाबालिग की सकुशल बरामदगी, परिजनों ने पुलिस का आभार जताया

ख़बर शेयर करें -

मुनि की रेती : थाना प्रभारी मीरां साहिब, जम्मू द्वारा थाना मुनि की रेती पर दूरभाष सूचना दी गई कि एक बालक आयुष गिरी पुत्र स्वर्गीय बिशन गिरी निवासी प्रेम नगर मीरा साहिब जिला जम्मू उम्र 16 वर्ष जो दिनांक 09.10.2023 को अपने घर से लापता हो गया है। इसके संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है कि वह व्यासी क्षेत्र उत्तराखंड में घूमता हुआ देखा गया है। कृपया आप उक्त बालक को तलाश कर सूचना से अवगत कराने की कृपा करें। सूचना पर गुम हुए बालक का फोटो व आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई तथा सूचना का व्हाट्सअप/सोशल मीडिया पर प्रचार- प्रसार किया गया। दिनांक 11.10. 2023 को उपरोक्त गुम हुए बालक को ढाल वाला, मुनि की रेती क्षेत्र से बरामद किया गया। उक्त संबंध में थाना मीरा साहिब जम्मू में मु0अ0सं0 :-149/ 23 धारा 363 IPC पंजीकृत है। उक्त संबंध में थाना पुलिस व परिजनों को सूचित कर कर बच्चे की सकुशल सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा अपने बच्चे की सकुशल बरामदगी होने पर पुलिस का आभार जताया गया।

Related Articles

हिन्दी English